
बायोलचिम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा “किसान मिलन समारोह” का आयोजन जेजे रिजॉर्ट, शमशी, भुंतर में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों, डीलरों और कृषि विशेषज्ञों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बायोलचिम इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी मिस पर्या ( प्रोडक्ट मैनेजर – एशिया) एवं श्री भारत बोम्मराजु (मैनेजिंग डायरेक्टर) एवं , कुल्लू जिले की बागवानी अधिकारी श्रीमती नीना ठाकुर, क्रॉप सॉल्यूशन एग्री क्लीनिक की श्रीमती बिंदु सिरोही, फनगनी नर्सरी के श्री विशाल ठाकुर, और रिटायर्ड आईपीएस डॉ. विनोद धवन जैसे गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, पोषक तत्वों के सही उपयोग और बायोलचिम के उन्नत उत्पादों पर मार्गदर्शन दिया। बारिश मौसम परिस्थितियों के बावजूद, किसानों और डीलरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिससे उत्पादों के प्रति उनका विश्वास स्पष्ट रूप से झलकता है।
