कोरोना प्रकोप से अब भी देश प्रदेश बेहाल..

Spread the love

मुश्किल दौर है
सन्नाटा छाया है
कोरोना के खौफ ने कितने को गवाया है..!

कोरोना अपडेट

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए राज्य की सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की थी अब पुराने आदेश में तब्दीली करते हुए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. आइये आपको बताते हैं कोरोना प्रतिबंधों में हुए बदलाव और अपडेट के बारे में |

प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीरे धीरे कम होने लगी है, बात करे पिछले

24 घंटे की तो छत्तीसगढ़ में 976 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले है।

और बीते 24 घंटे में 1241 मरीज स्वस्थ हुए


नए केस की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं


प्रदेश में 9 मरीजों की मौत हुई है जिसमें 7 दूसरी बीमारी से पीड़ित थे,

कल 21 हजार 139 लोगों की जांच की गई
पॉजिटिव दर 4.62 प्रतिशत बनी हुई है
अब प्रदेश में एक्टिव केस 16 हजार 608 के करीब है
जिलेबार मरीजों की बात करे तो
दुर्ग जिले में 198 नए पॉजिटिव मिले
रायपुर जिले में 145, राजनांदगांव और कांकेर में 71-71, कोरबा में 57 और बिलासपुर में 56 नए केस मिले है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *