Elon Musk Buys Twitter: एलन मस्क ने खरीद लिया ट्विटर, अब उसमें देखने को मिल सकते हैं ये 4 बड़े बदलाव..

Spread the love

एलन मस्क ने आखिरकार ट्विटर को खरीद ही लिया है

यह डील 44 अरब डॉलर यानी करीब 3.37 लाख करोड़ रुपये में हुई है

अब मस्क ट्विटर में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं, जिसके बारे में वह अक्सर संकेत देते रहे हैं

यहां तक कि उन्होंने अपनी बात पर पोल करवाकर लोगों से उनका वोट भी हासिल कर लिया है

Elon Musk Buys Twitter: एलन मस्क (Elon Musk) ने आखिरकार ट्विटर को खरीद ही लिया है। यह डील 44 अरब डॉलर यानी करीब 3.37 लाख करोड़ रुपये (at what price elon musk buys twitter) में हुई है। अब मस्क ट्विटर में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं, जिसके बारे में वह अक्सर संकेत देते रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने अपनी बात पर पोल करवाकर लोगों से उनका वोट भी हासिल कर लिया है।

दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल एलन मस्क

आखिरकार उन्होंने ट्विटर को खरीद लिया। ट्विटर के साथ डील डन होने के बाद टेस्ला चीफ ने फ्री स्पीच को लेकर एक ट्वीट किया। इससे पहले ट्विटर डील डन होने के बाद उन्हें दुनिया भर से बधाई भी मिलने लगी।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक और टेस्ला चीफ एलन मस्क ने आखिरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीद ही लिया। मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर के साथ यह डील फाइनल की। डील की घोषणा के बाद ही एलन मस्क ने फ्री स्पीच को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में मस्क ने फ्री स्पीच के महत्व पर जोर दिया। मस्क ने लिखा कि बोलने की स्वतंत्रता लोकतंत्र का एक आधार है। उन्होंने आगे लिखा कि ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर हैं जहां मानवता के लिहाज से भविष्य के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *