पंजाब में आम आदमी पार्टी का झाड़ू कुछ ऐसा चला कि इसमें बीजेपी से लेकर अकाली दल और कांग्रेस तक के सभी दिग्गजों को अपनी सीट गंवानी पड़ गई.
इसमें पंजाब के कई पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने धूरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें कांग्रेस के दलवीर सिंह ने टक्कर दी थी. भगवंत मान ने 58206 मतों से जीत हासिल की है. चुनावों के नतीजों के बाद हम आपको पंजाब की वीआईपी सीटों का हाल आपको बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को भी आप कैंडिडेट के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनाव लड़ा था जिसमे उन्हें आप की जीवन ज्योतकौर के हाथों हार को सामना करना पड़ा. सिद्धू की 6750 वोटों से हार हुई. इस सीट से अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया भी हार गए हैं.
कांग्रेस के मुख्यमंत्री चरणसिंह चन्नी भी अपनी सीट से हार गए हैं. चमकौर साहिब सीट से आम आदमी पार्टी के चरणजीत सिंह ने चन्नी को हरा का सामना करना पड़ा. चन्नी को 7942 मतों से हार का सामना करना पड़ा.
पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल भी इस बार अपनी सीट नहीं बचा सके.
जलालाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले सुखबरी सिंह बादल का सामना आम आदमी पार्टी के जगदीप कंबोज से था. जिस पर उन्हें 27422 मतों के भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
कैप्टन अमरिंदर सिंह
पटियाला विधानसभा सीट से कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को करारी हार का सामना करना पड़ा है. अमरिंदर सिंह को आम आदमी पार्टी के अजित पाल सिंह कोहली ने हराया है. अजित पाल सिंह ने कैप्टन को 19873 वोटों से हराया है.
प्रकाश सिंह बादल
लंबी विधानसभा सीट से प्रकाश सिंह बादल से हार गए हैं. प्रकाश सिंह बादल को आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह खुदियां के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. बादल को 11396 वोटों की बड़ी संख्या से हार का सामना करना पड़ा है.
राजिंदर कौर भटकल
पंजाब की पहली और एक मात्र मुख्यमंत्री रहीं राजिंदर कौर भटकल भी अपनी सीट नहीं बचा सकीं. लहरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी राजिंदर सिंह को आम आदमी पार्टी के बरिंदर कुमार गोयल ने हराया है. बरिंदर कुमार को 26518 मतों से जीत मिली है.
सिद्धू मु्सेवाला
मनसा से आप उम्मीदवार डॉ विजय सिंगला 6,800 मतों से आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार और पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला 2,393 मतों से आगे चल रहे हैं.अकाली दल के प्रेम अरोड़ा 1,687 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
मालविका सूद
सोनू सूद की बहन मालविका सूद भी अपनी सीट पर हार गई हैं. मालविका ने कांग्रेस की टिकट पर मोगा से चुनाव लड़ीं थी. मालविका सूद को आप की डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा ने 20,000 से अधिक मतों से हराया है.