
डा रवींद्र खरे अनेक वर्षों से जोतिष, वास्तु, अध्यात्म, तंत्र, मंत्र, और अन्य विधा के साथ – साथ सामाजिक जनकल्याण कार्य में भी सक्रिय हैं। हाल ही में,प्रयागराज महाकुंभ में तक्षक पीठाधीश्वर श्री 1008 रविशंकर जी महाराज दसनामी जूना अखाड़ा के शिविर सेक्टर 8 मेला क्षेत्र में आयोजित जोतिष, वास्तु, अध्यात्म, तंत्र, मंत्र और विज्ञान विषय पर आधारित सम्मेलन में लगभग 200 जोतिषी और अन्य विषय विशेषज्ञ उपस्थित हुए।
