“राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन में कठिनाई और उनका व्यावहारिक समाधान”VNIT में प्रश्न-मंच और हिंदी कार्यशाला संपन्न

Spread the love

विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान VNIT में गुरूवार 30 मई ,2024 को आयोजित राजभाषा कार्यशाला में नवनियुक्त निदेशक डॉ प्रेम लाल पटेल ने आह्वान किया कि संस्थान के सभी सहयोगी हिंदी के कार्य को प्राथमिकता दें और इस मोर्चे पर भी VNIT को अग्रिम स्थान दिलायें.डॉ पटेल ने कहा कि हिंदी के कार्य को बढ़ावा देने के लिए संस्थान प्रतिबद्ध है.

इस मोर्चे पर भी VNIT को अग्रिम स्थान दिलायें.डॉ पटेल ने कहा कि हिंदी के कार्य को बढ़ावा देने के लिए संस्थान प्रतिबद्ध है.

कार्यक्रम में डीन (संकाय कल्याण)/कार्यकारी अध्यक्ष हिंदी क्रियान्वयन समिति डॉ आर आर येरपुडे प्रमुखता से उपस्थित थे. “राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन में कठिनाई और उनका व्यावहारिक समाधान” विषय पर विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) हिंदी श्री एस पी सिंह ने मार्गदर्शन किया.उसके पूर्व उन्होंने रोचक प्रश्न मंच का भी संचालन किया.पचास से अधिक प्रतिभागियों ने कार्यशाला का लाभ उठाया.

हिंदी समिति की कार्यकारी सदस्य सचिव डॉ भारती पोलके ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन, सरस्वती वंदना और धन्यवाद ज्ञापन किया.


हिंदी समिति की कार्यकारी सदस्य सचिव डॉ भारती पोलके ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन, सरस्वती वंदना और धन्यवाद ज्ञापन किया. समारोह में प्रमुख रूप से हिंदी समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ रश्मि उद्दनवाडीकर,डॉ प्रकाश कुलकर्णी,उरुसा सुबोही,राकेश विश्वकर्मा,डॉ प्रकाश,कृतिका बाम्बल तथा विशेष कार्य अधिकारी सर्वश्री सी एस एन मूर्ति,मिलिंद पुसालकर,विजय कोलनकर.अभय डागा एवं डॉ जमील अंसारी ,खेल अधिकारी डॉ अवधेश प्रताप सिंह उपस्थित थे

आजादी की लड़ाई में हमारे बहुभाषा_भाषी देश को एकजुट करने में हिंदी का महत्वपूर्ण योगदान था हिंदी ने लोगों के आपसी भेदभाव और तमाम गतिरोधो को दूर कर देश के जन-जन को राष्ट्र प्रेम के एक सूत्र में बांधने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी इसी को देखते हुए देश की संविधान सभा ने इसे राजभाषा की गरिमामय पद पर बिठाया और देश की समन्वयपरक और समावेशी संस्कृति के संरक्षण की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी

देश की संविधान सभा ने इसे राजभाषा की गरिमामय पद पर बिठाया और देश की समन्वयपरक और समावेशी संस्कृति के संरक्षण की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *