दीनदयाल अंत्योदय योजना-‘बिहान’अंतर्गत संकुल संगठन ने अपने पंचवर्षीय विजन निर्माण प्रक्रिया को किया प्रारंभ

Spread the love

जगदलपुर, दिनांक 25 फरवरी 2024 को “रोशनी संकुल स्तरीय संगठन” के पंचवर्षीय विजन निर्माण पर आधारित प्रक्रिया को प्रारंभ किया। समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र, पंडरीपानी, जगदलपुर में कार्यशाला के प्रथम दिवस में बस्तर संभाग के चार जिलों से आए हुए स्टेट रिसोर्स पर्सन(SRP) और विकासखंड स्तरीय आजीविका मिशन के अधिकारियों को विजन निर्माण प्रक्रिया, सहजकर्ता की भूमिका और जिम्मेदारी से अवगत कराया गया।

दिनांक 23-25 फरवरी 2024 को संकुल संगठन के कार्यकारिणी के सदस्यों का ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया (TRI) द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (ToT) आयोजित किया गया,

दिनांक 23-25 फरवरी 2024 को संकुल संगठन के कार्यकारिणी के सदस्यों का ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया (TRI) द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (ToT) आयोजित किया गया, जिसमें बस्तर जिले के साथ ही दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों के अधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया। तकनीकी सहायक संस्था TRI की और से प्रभात पांडेय, रूपक घोष और राजीव त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह और उनके संगठनों द्वारा अगले पांच वर्ष का विजन निर्माण करना है, जिसके बाद ये संगठन अपने पास उपलब्ध स्थानीय संसाधन और क्षमता के अनुसार अपनी कार्य योजना तैयार कर सकें।

किसी भी संगठन को यदि सफल होना है तो उसके प्रत्येक सदस्य को संस्था के विजन से परिचित होना आवश्यक है इसी दिशा में रोशनी संकुल संगठन, जनपद पंचायत- बकावंड ने संगठन से जुड़े 6794 समूह सदस्यों की संपन्नता के लिए संकल्पित होकर विजन निर्माण की प्रक्रिया के पहले चरण को पूर्ण किया। आगे ये प्रशिक्षित कार्यकारिणी के सदस्य अपने ग्राम संगठन के प्रत्येक सदायों के साथ व्यक्तिगत, परिवार और गांव के सपनों को संकलित कर संकुल का विजन निर्माण करेंगे जो भारत देश के विजन -2047 के सिद्धि में सहायक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *