FOURTH PILLARS NEWS / WED / 03-12-25
भारत ने टीबी की वजह से होनी वाली मृत्यु दर में कमी हासिल की है। यह दर वर्ष 2015 में प्रति लाख आबादी पर 28 थी जो घटकर वर्ष 2024 में प्रति लाख आबादी पर 21 हो गई। नई दिल्ली में संसद भवन एनेक्सी सभागार में टीबी मुक्त भारत अभियान पर सांसदों को संबोधित करते हुए, स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने में सांसदों की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया।
टीबी की वजह से होनी वाली मृत्यु दर में आयी कमी

हमने लैब्स बढ़ाई हैं, टेस्टिंग लैब्स बढ़ाई हैं। आयुष्मान आरोग्य मंदिर और हमारे जो विक्षय शिविर हैं टीबी के उन्मूलन के शिविर हैं उसमें हमने बहुत प्रगति की है। और साथ में कम्युनिटि के साथ मिलकर हमने इस काम को आगे बढ़ाया है। अभी और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है। और उसको हमको तीव्र गति से आगे बढ़ाने में आपका हमको सहयोग चाहिए, आपका हमको समर्थन चाहिए।





