Corona virus in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना चौथी लहर की ओर बढ़ रहा है. पिछले हफ्तेभर में कोरोना मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है. हालात ये हैं कि पॉजिटिविटी दर 0 से बढ़कर डेढ़ प्रतिशत के करीब पहुंच गई है.
संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़नी शुरू हो गई है. शनिवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.48 प्रतिशत रही. 3 जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर है. गुरुवार को 6372 सैंपल का टेस्ट किया गया. जिसमें 94 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है. 27 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जिनमें से होम आइसोलेशन के 25 मरीज है. रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 119 है. दुर्ग में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग चिंता में बड़ गई है. शनिवार को यहां 64 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बिलासपुर में 46 नए कोरोना मरीज मिले.
देश में कोरोना : देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 के 13,216 नए मामले सामने आये. देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,83,793 हो गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 68,108 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. 113 दिनों में यह पहली बार है, जब देश में संक्रमण के 13,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 23 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,840 हो गई.