मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों लगातार दौरे पर हैं, आज भी सीएम बघेल पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ और फतेहगढ़ साहिब के दौरे पर थे, उनके तय कार्यक्रम के अनुसार चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता को संबोधित किया साथ ही पंजाब के स्थानीय नेताओं से भी मुलाकात की ।और विभिन्न विषयों पर रायशुमारी कर चुनावी बैठकों और चर्चा के बाद बड़ी ही गर्मजोशी के साथ लौटे । रायपुर पहोंचते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साइंस कॉलेज मैदान राज्योत्सव स्थल पहोंच कर ३ फरवरी को राहुल गांधी के रायपुर आगमन की तमाम तैयारीयों का जायज़ा लिए।
विदित हो की राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना का ३ फरवरी को शुभारंभ करेंगे ।
कॉंग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 3 फरवरी को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान से प्रदेश वासियों को विभिन्न योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। इस दौरान प्रदेश मे युवाओं के लिए बनाए गए राजीव युवा मितान क्लब का शुभारंभ भी करेंगे। प्रदेश भर मे कुल 13 हज़ार 269 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जाएगा। और राज्य के सभी 11 हज़ार 664 ग्राम पंचायतों में एक – एक क्लब और प्रदेश के 169 नगरीय निकायों में जनसंख्या अनुपात के जरिए 1605 क्लबों का चरणबद्ध तरीके से गठन किया जाएगा । सरकार के मुताबिक क्लब के जरिए राज्य में युवाओं को बेहतर मंच प्रदान किया जाएगा इसके साथ ही युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने और जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा ।
यह एक ऐसी पहल है जिससे देश के युवा को भविष्य में रोज़गार के लिए बाट जोहनी नही पड़ेगी
ये पूरा कार्यक्रम राज्योत्सव स्थल पर होगा । इस योजना के माध्यम से भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता ₹6000 प्रति वर्ष की होगी ।