बलौदाबाजार अंचल में उच्च शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी संस्थान शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय , भाटापारा की वाणिज्य परिषद ने विद्यार्थियों के ज्ञानवर्द्धन हेतु एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया ।
महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. श्रीमती पूर्णिमा साहू के मार्गदर्शन में इस विशेष व्याख्यान को वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों के सहयोग से आयोजित किया गया । उल्लेखनीय है कि वाणिज्य विभाग के अनुभवी प्राध्यापकों के निर्देशन में वाणिज्य परिषद का गठन किया गया है , जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व , प्रबंधन , टीम वर्किंग के गुण विकसित करना है ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग के प्रमुख श्री अशोक वर्मा ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री नरेन्द्र मिर्झा , सहायक प्राध्यापक , वाणिज्य , शासकीय डी. के. स्नातकोत्तर महाविद्यालय , बलौदाबाजार थे । आपने वर्तमान बाजार प्रतियोगिता में विपणन का महत्व विषय पर अपने ज्ञान से विद्यार्थियों को आलोकित किया । मार्केटिंग के चार ‘पी’ – प्रोडक्ट , प्राइस , प्रमोशन और प्लेस इन चारों शब्दों को विस्तार से समझाया । आगे बताया कि डिजिटल क्रांति के इस युग में मोबाइल आधारित मार्केटिंग का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है ।
टाटा आईपीएल का प्रसारण जियो सिनेमा के द्वारा करना , प्रोडक्ट के प्री-लॉन्चिंग विज्ञापन जारी कर ग्राहकों को लुभाना , प्रसिद्ध खिलाड़ियों और अभिनेताओं को ब्रांड एम्बेसेडर बनवाकर वस्तुओं का धुँआधार प्रचार – प्रसार करना, ऐसे दैनिक जीवन के उदाहरण से आपने विद्यार्थियों को आसानी से विपणन का महत्व समझाया ।
इस कार्यक्रम में लगभग 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार सरवैया ने किया । आभार प्रदर्शन गुप्तेश्वर साहू ने किया । कार्यक्रम में रोहन अग्रवाल , डॉ. रुचि अग्रवाल उपस्थित थे । कार्यक्रम के प्रबंधन में सुब्बु दास मानिकपुरी , उमेश दास , एकता , स्वेक्षा, लता, गौतमी , सोनु, बिमला,दशोदा , हेमीन , दिनेश्वरी , अंकित इत्यादि का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ ।