मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की किसान वाली छवि पाराडोल में दिखाई दी। स्वयं खेती के लिए जमीन पर हल चलाया और बीज छिड़काव किया। खुद हल चलाकर खेत की जुताई भी की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाराडोल की धरती पर ‘सोनम’ धान बोया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
आज धान की बुवाई.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 29, 2022
📍पाराडोल (मनेन्द्रगढ़) pic.twitter.com/jZt2tPuUjw
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र पाराडोल व मनेंद्रगढ़ पहुंचे. जहां पर सीएम बघेल ने आम जनता से सीधे संवाद किया, इसके बाद गांव के कोटवार के खेत में नांगर-बइला (हल और बैल) देखकर खुद को रोक नहीं पाए. वहीं, किसान को खेत में हल चलाते और धान बुवाई करते देख वे खुद खेत में उतर गए, जिसके बाद उन्होंने खेत की जोताई की और धान का छिड़काव कर बुवाई भी की. इसके छत्तीसगढ़ महतारी से अच्छी फसल होने की मन्नत मांगी. इस दौरान गार्ड पहरा देते रहे और प्रशासनिक अधिकारी उन्हें खेत जोतते देखते रहे.