भेंट-मुलाकात : बालाजी नगर, दुर्ग जिला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के अंतर्गत भिलाई के बालाजी नगर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण किया।और वहां पढ़ रहे होनहार स्टूडेंट्स और खिलाडीयों के साथ मुलाकात कर उनका हौसला बढाया और उन्हें प्रदेश का नाम देश में रोशन करने की शुभकामनाये दी
स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल, बालाजी नगर, खुर्सीपार में मुख्यमंत्री ने स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचरों के साथ ग्रुप फोटोशूट भी करवाया।
साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने खुर्सीपार के मोहन लाल जैन शासकीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित भेंट-मुलाकात में भिलाई नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 40 लाख रुपए के शेड निर्माण, 14 लाख 25 हजार रुपए के मंच निर्माण व लाइटिंग कार्य, 54 लाख रुपए के भवन निर्माण, दो करोड़ 20 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण, 30 लाख रुपए के सड़क निर्माण तथा 24 लाख रुपए के गार्डन व बैडमिंटन कोर्ट्स का लोकार्पण किया।