दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित 4 माह के सिद्धार्थ का इलाज कराएगी छत्तीसगढ़ सरकार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किए एक ट्वीट ने जगाई नन्हें सिद्धार्थ के जीवन में आशा की किरण पिता रतनलाल यादव के एक ट्वीट पर तुरंत लिया एक्शन 4 माह का सिद्धार्थ दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर दिया आश्वासन बच्चे का इलाज कराएगी छग सरकार मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल ने सबका दिल जीत लिया
संवेदनशीलता की एक जीती जगती मिसाल cm बघेल की दरयादिली एक बार फिर से देखने और सुनने को मिली, जब उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक गरीब पिता की फरियाद पर दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित 4 माह के उनके बेटे सिद्धार्थ का छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से इलाज कराए जाने की पहल की। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल आवश्यक प्रबंध के भी निर्देश दिए।
सिद्धार्थ के पिता रतनलाल यादव ने लिखा कि ‘सर मेरा बच्चा महज चार माह का है और दिल की बीमारी से पीड़ित है। बच्चे की सर्जरी हैदराबाद में होगी। मैं बहुत ही गरीब परिवार से हूं सर कृपा कर मेरी मदद करें। मुख्यमंत्री के ट्वीटर अकाउंट पर जैसे ही यह सूचना मिली मुख्यमंत्री ने सिद्धार्थ के पिता को तुरंत ट्वीटर पर जवाब दिया कि बच्चे के इलाज की जिम्मेदारी अब छत्तीसगढ़ सरकार की है। आप निश्चित रहें। वर्तमान और भविष्य दोनों सुरक्षित हो इसके लिए हम सब प्रतिबद्ध है।