cm बघेल की आज दिल्ली रवानगी, कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात कर, 2024 के चुनाव की बैठक का जिक्र किया,साथ ही सिंधिया पर साधा सीधा निशाना..

Spread the love

डेस्क न्यूज़/ Shirin Siddique Raipur cg

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए, दिल्ली में cm कांग्रेस के बड़े नेताओं से 10 जनपद में मुलाकात करेंगे सीएम ने कहा 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर ये बैठके होगी जहाँ मेरी मौजूदगी ज़रूरी है,
सीधे सिंधिया पर साधा निशाना

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सिंधिया पर साधा निशाना

पत्रकारों के तमाम मुद्दों और सवालों का जवाब देते हुए ..सीएम भूपेश बघेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पर जमकर बरसे सीएम ने कहा सिंधिया पहले अपने पुराने भाषण निकाल ले और अभी जो बोल रहे है उसपर बैठकर तुलना कर ले, सीएम ने कहा मैं ऐसे लोगों की बातों का जवाब नही देता..जो कुर्सी के लिए दल बदल कर ले उनके बारे में क्या बात करू..हम आपको बता दे कल सिंधिया ने कहा था पिछले तीन सालों में केंद्र सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपए अनुदान और GST के रूप में दिया है, इन आंकड़ों पर मै सीएम से चर्चा करने के लिए तैयार हू। जिसका जवाब आज सीएम ने कड़े तंज भरे शब्दों में दिया,

वही दूसरे सवाल पर सीएम ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है..

भूपेश बघेल ने कहा केंद्र सरकार की कोयला नीति असफल साबित हुई है, सीएम ने कहा कोयले की पूर्ति केंद्र नही कर पा रही जिसके चलते , उद्योगों पर इसका प्रभाव पड़ने लगा, कोयले की कमी के कारण उत्पादन महंगा होगा जिससे बिजली की दरें बढ़ेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *