Google Earth पर मिला सुराग, 22 साल से लापता शख्स की आख़िरकार सुराग के साथ शिनाख्स्त हुई..

Spread the love

ये कहानी फ्लोरिडा के वेलिंगटन में शुरू होती है जहाँ अचानक लापता हुए एक शख्स का रज खुलता है जिसे पुलिस पूरे 22 सालों तक नही ढूंढ पाई. अब उसका सुराग गूगल अर्थ की मदद से मिला. पुलिस जब वहां पहुंची तो उनके होश ही उड़ गए. अक्सर अचानक लापता हुए लोगों को ढूंढने में परिवार और पुलिस सालों बिता देते हैं और नतीजा कुछ नहीं निकलता. कई बार तो लोग ढूंढकर थकने के बाद उस शख्स को मृत मान लेते हैं लेकिन शव न मिलने पर कई लोग जीवनभर उसके लौटने की आस और इंतजार में रहते हैं.

22 साल पहले लापता हुआ था शख्स

ये कहानी एक लापता शख्स की है जिसे पुलिस पूरे 22 सालों तक नहीं ढूंढ पाई उसका सुराग गूगल अर्थ की मदद से मिला. विलियम मोल्ड्ट के बारे में 7 नवंबर, 1997 को लैंटाना, फ्लोरिडा से लापता होने की सूचना मिली थी, जब वह रात को बाहर गया और कभी वापस नहीं लौटा. उस शाम लगभग 9.30 बजे, 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन करके बताया कि वह जल्द ही घर आ जाएगा. लेकिन यह आखिरी बार था जब उन्होंने बात की और वह कभी वापस नहीं आया.

बड़े तालाब में कुछ एक अजीब ओ गरीब चीज़ पर नज़र पड़ी देखकर सबके होश उड़ गए

पुलिस ने तेजी से लापता व्यक्ति की जांच शुरू की लेकिन आखिरकार मामला ठंडा पड़ गया और दो दशकों से अधिक समय तक मोल्ड्ट के परिवार को कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद अगस्त 2019 में – लापता होने के 22 साल बाद – फ्लोरिडा के वेलिंगटन में ग्रैंड आइल्स को Google Earth पर एक बड़े तालाब में कुछ अजीब दिखा.
उसने ज़ूम करके देखा कि कार कैसी दिख रही थी, और इसलिए उसने झील के किनारे वाले घर में रहने वाले लोगों से कॉन्टेक्ट किया और उनसे जांच करने के लिए कहा. बैरी फे नाम के घर के मालिक ने ड्रोन की मदद से देखा कि पानी की सतह के नीचे एक सफेद कार छिपी हुई थी.

डूबी कार का दरवाजा खोलते ही उड़े होश फे ने पाम बीच काउंटी शेरिफ कार्यालय को फोन किया, जिन्होंने घटनास्थल पर पुलिस भेजी. सफेद सेडान को बाहर निकालते हुए, उन्होंने देखा कि यह काफी समय तक पानी में थी और इसके दरवाजे खोलने के बाद उन्हें अंदर कंकाल अवशेष मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *