Shivraj Singh Chouhan
फिर हुआ सीएम शिवराज को कोरोना
Cm Shivraj Singh Chouhan एक वार फिर corona की चपेट में आ गए है cm ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी tweet करके दी, और कहा मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी साथियों से मेरा निवेदन है कि अपना टेस्ट ज़रूर करवा लें। साथ ही यह आग्रह है कि मेरे संपर्क में आने वाले सभी साथी भी तुरंत प्रभाव से अपने आप को आइसोलेट कर लें।
शिवराज सिंह corona पॉजिटिव
मध्यप्रदेश में अब #COVID19 की संक्रमण दर घटकर 2% रह गई है। आज 1,222 केस ही आये हैं, लेकिन खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है।अतः आप सबसे आग्रह है कि समस्त स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करते रहिये। मास्क लगाइये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिये।