CM भूपेशChhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होने लगी हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश (CM Bhupesh Baghel) सरकार को बने लगभग 4 साल पूरा होने जा रहा है और चुनाव को अब 1 साल बचे हुए हैं, ऐसे में अब बीजेपी (BJP) कांग्रेस सरकार को घेरने के मूड में है. हाल ही में छत्तीसगढ़ में खराब सड़क को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश की थी. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया था. बघेल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक करके सड़कों की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि जो सड़कें खराब हैं उसका निर्माण तेजी से किया जाए.