रायपुर 02.10.2024
छत्तीसगढ़ी सिनेमा को दर्शकों का प्यार जिस तरह से मिल रहा है। यकीनन उससे आने वाले समय में सिनेमा निर्माण के लिए एक बेहतर वातावरण बन रहा है।अब यहां कम बजट में भी फिल्में बनाई जा रही हैं, जिससे यहां के फिल्म उद्योग को काफी लाभ हो रहा है। छत्तीसगढ़ के साथ ही अन्य राज्यों के फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को भी यहां से नई उम्मीदें हैं। निर्देशक गोपाल पांडेय की फिल्म ‘मिस्टर आशिक’ की शूटिंग के लिए रायपुर पहुंचे अभिनेता चंदन सिंह और अभिनेत्री सुष्मिता रेग्मी ने इस संबंध में चर्चा में हिस्सा लिया।”

हिन्दी सिनेमा,भोजपुरी के साथ साथ अब छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखा रहे अभिनेता चंदन सिंह उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में फिल्मों के लिए एक अनुकूल वातावरण है। देश के मध्य भाग में स्थित होने के कारण छत्तीसगढ़ का पूरे देश से जुड़ाव है। उन्होंने कहा, “यहां का अपनापन और लोक जीवन हमें सबको जोड़े रखता है। यहां की साझा संस्कृति छत्तीसगढ़ की मजबूत पहचान है।” सिनेमा की सफलता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “सिनेमा की सफलता एक ही सूत्र पर काम करती है – समाज की व्यथा की कथा को कैसे परदे पर दिखाया जाए और दर्शक कैसे उससे जुड़ें।”
