
छत्तीसगढ़ रेल के लिहाज़ से एक महत्वपूर्ण राज्य है , यहाँ से गुज़रने वाली रेल लाइन दक्षिण पूर्व रेलवे को भारतीय रेल का कल्पतरु कहा जाता है . इस ट्रैक के आसपास देश के कई इस्पात , स्पंज आयरन और सीमेंट के कारख़ाने हैं . बिलासपुर रेल मंडल से रेल को माल ढुलाई में अच्छा ख़ासा राजस्व मिलता है .रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के अनुसार छत्तीसगढ़ में रेलवे की अनेक परियोजनाओं के लिए 6 हज़ार 9 सौ 22 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया गया है .
