माना कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 18.31 लाख हुए लेकिन छत्तीसगढ़ में अब भी कोरोना संक्रमण का दर घटा नही है और मौतों का सिलसिला अब भी जारी , 24 घंटो में 14 मौतें
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब घटती जा रही है. लेकिन प्रदेश में कोरोना से मौत का ग्राफ गिरता नहीं दिख रहा है. पहले की तरह रोजाना औसतन 10 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो रही है. ओमीक्रोन केस के अब तक 37 मरीजों की पहचान हुई है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के अपडेट की बात करें तो, प्रदेश में आज 44 हज़ार 918 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 2764 लोग संक्रमित मिले हैं. छत्तीसगढ़ में आज पॉजिटिविटी दर 6.15% है. जबकि आज कुल 14 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.रायपुर में 383 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 280 , बिलासपुर में 159 , रायगढ़ में 111 संक्रमित मरीज मिले हैं.छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है. जिसमें दुर्ग में 7 , बेमेतरा में 1 , रायपुर में 2 , बलौदाबाजार में 1 , रायगढ़ में 1 , सुकमा में 1 , कांकेर में 1 की मौत हुई है. जिसमें से 12 लोग ऐसे हैं जिनकी मौत पुरानी बीमारी के साथ-साथ कोरोना होने से हुई है. वहीं 2 लोगों की मौत आज कोरोना से हुई है
आइये बात करते है देश के चुनिन्दा राज्यों की जहाँ कोरोना का प्रकोप अब भी ख़तम नही हुआ है
- पश्चिम बंगाल में तीन फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज खुलेंगे
- दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में और गिरावट, 24 घंटे में 3000 से भी कम नए मामले सामने आये
- दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 38 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है,
- ओडिशा में रात्रि कर्फ्यू में एक घंटे की ढील, स्कूलों में सरस्वती पूजा मनाने की अनुमति
- लद्दाख में कोविड-19 के 133 नए मामले
- पुडुचेरी में कोविड-19 के 504 नये मामले सामने आये
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 संबंधी पाबंदियां 14 फरवरी तक बढ़ाई गईं
- .ठाणे में कोविड-19 के 865 नए मामले, सात मरीजों की मौत देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 18.31 लाख तक आंकी गई
- केरल में कोरोना के 51,570 नए मामले, 14 की मौत
- मध्यप्रदेश में किशोरों को कोविड रोधी टीके की दूसरी डोज आज से लगेगी |