कितनी तेज़ी से इजाफ़ा हो रहा है कोरोना मरीजों का…?
छत्तीसगढ़ में जनवरी के महीने के दौरान 30 हजार नए मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे ज्यादा नए संक्रमित रायपुर में मिले हैं. वहीं राज्य में पांच संक्रमितों की मौत भी हुई है यह आंकड़ा चौकाने वाला है यदि सावधानी न बरती गई
जनवरी में बढ़ा कोरोना ग्राफ ज्यादा तेज़ी से बढा है
दरअसल छत्तीसगढ़ में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले डाटा पर नजर डाला जाए तो एक बात स्पष्ट नजर आता है कि जनवरी के पहले दिन से ही संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी. एक जनवरी को प्रदेश की औसत संक्रमण दर केवल 0.75 प्रतिशत थी लेकिन 14 दिन में संक्रमण दर 10.21 प्रतिशत तक जा पहुंची है. वहीं पिछले 14 दिन में 42 हजार नए मरीज मिले. और इन्हीं 14 दिन में करीब 12 हजार मरीज ठीक भी हुए है, बशर्ते लोग सावधानी और सुरक्षा का खास ख्याल रखें…