CG Corona Update : दुर्ग में 6, रायगढ़ में 2, राजनांदगांव, रायपुर, जांजगीर, बस्तर में 1-1 मरीज की पुष्टि.प्रदेश में अब कोरोना से संक्रमित 31 एक्टिव मरीज. चिंता का विषय अब तक प्रदेश में 1 भी संक्रमित मरीज डिस्चार्ज नही हुए है .
Corona से बचने के लिए नियमित रूप से अपने गले का ख्याल रखना ज़रूरी हो चूका है क्योंकि मौसम के साथ- साथ आपके सेहत का मिजाज़ भी बिगड सकता है इसलिए आपसे गले से संबंधित तकलीफ़ के लिए आपको साधारण लेकिन सटीक उपाय साझा कर रहे हैं, छिंदवाड़ाकेसुप्रसिध्ध होमियोपथिक डा.ऋषु जी
होमियोपथिकडा.ऋषु जी
(1) तत्काल आराम चाहिए तो आधा गिलास गर्म पानी में एक Disprin की गोली घोलकर दिन भर में तीन-चार बार गरारे करवायें। गला खुल जाएगा। ( आम तौर पर बड़े-बड़े गायक और एंकर स्टेज़ पर जाने से पहले ये उपाय करते हैं जो बेहद कारगर साबित होता है ) (2) दुबारा ये तकलीफ़ न हो इसके लिए होमियोपैथिक दवा Plantego Q ले
ये multipurpose दवा है इसकी 15-20 बूंदें आधा कप गर्म पानी में डालकर दिन में तीन बार गरारे करवायें। ये पांच से सात दिनों तक करें। और हमेशा की तरह इस गाइड लाइन का पालन करें