- दोनों संस्थानों में चार-चार के गु्रप में टीम दबिश देने पहुंची थी।
- न्यायधानी के 10 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट जीएसटी इंटेलिजेंस के रडार पर हैं।
- दबिश के बाद शहर में हड़कंप मच गया
बिलासपुर, 28 मई। छत्तिसगढ़ के बिलासपुर ने दो बड़े व्यापारियों के ठिकानों में सेंट्रल जीएसटी (G S T) की टीम ने छापेमारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक सेंट्रल जीएसटी को शहर के तेल कारोबारी देवीदास वाधवानी के विरुद्ध नकली तेल का फर्जी बिल समेत टैक्स चोरी करने के कई मामलों में शिकायत पर आज करवाई की गई।
सेंट्रल जीएसटी ने भारत होजियरी के संचालक कपड़ा कारोबारी के ठिकानो पर भी टैक्स चोरी के मामले में छापेमारी की है। देवीदास वाधवानी प्रदेश के बड़े व्यापारिक में से एक है और बिलासपुर के मर्चेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवीदास वाधवानी और कपड़ा कारोबारी भारत होजियरी के प्रतिष्ठानों पर टीम ने छापा मारा है।
न्यायधानी के 10 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट जीएसटी इंटेलिजेंस के रडार पर हैं।
कारोबारियों के ठिकानों पर 4-4 के ग्रुप में जीएसटी की टीम पहुंची। दोनों संस्थानों पर टैक्स चोरी की लंबी-चौड़ी शिकायत केंद्र सरकार तक पहुंची है। कारोबारियों के घर व दुकानों पर दस्तावेजों की जांच जारी है।