India Vs Pakistan Asia Cup 2025: भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि चाहे जंग का मैदान हो या क्रिकेट का, पाकिस्तान उसके सामने टिक नहीं पाता। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार पाकिस्तान को हराया। 21 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी।
भारत का आसान लक्ष्य और दमदार शुरुआत

पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए। भारत को 172 रन का टारगेट मिला, जो भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। शुभमन ने पहली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी को छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए।




दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 105 रनों की साझेदारी की।
- अभिषेक शर्मा: 39 गेंदों पर 74 रन (6 चौके, 5 छक्के)
- शुभमन गिल: 28 गेंदों पर 47 रन (8 चौके)
उनके आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने नाबाद 30 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी।
पाकिस्तान का संघर्ष
पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों पर 58 रन (5 चौके, 3 छक्के) बनाए। अर्धशतक पूरा करने के बाद फरहान ने ‘गन सेलिब्रेशन’ किया, लेकिन जल्द ही भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें शिवम दुबे की गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करवा दिया। शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाज भारतीय सलामी बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह विफल रहे।
लगातार सातवीं जीत

यह मुकाबला भारतीय टीम की पाकिस्तान पर लगातार सातवीं जीत है। पिछले तीन सालों में पाकिस्तान भारत को किसी भी बड़े टूर्नामेंट में नहीं हरा सका है—चाहे एशिया कप हो, वर्ल्ड कप या चैंपियंस ट्रॉफी।
भारत बनाम पाकिस्तान – पिछले सात नतीजे
- एशिया कप 2025: भारत 6 विकेट से जीता
- एशिया कप 2025: भारत 7 विकेट से जीता
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत 6 विकेट से जीता
- टी20 वर्ल्ड कप 2024: भारत 6 रन से जीता
- वनडे वर्ल्ड कप 2023: भारत 7 विकेट से जीता
- एशिया कप 2023: भारत 228 रन से जीता
- टी20 वर्ल्ड कप 2022: भारत 4 विकेट से जीता


