बजट की बहार..

Spread the love

छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर बनाने में बजट सहायक- सीएम राज्य की विकास यात्रा को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाएगा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार के बजट की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 3.0 कार्यकाल के मंगलवार (23 जुलाई) को पेश हुए बजट में ‘अमृतकाल विजन- 2047’ की स्पष्ट झलक देखने को मिल रही है. विकसित भारत के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होगा.

देश के गरीब, युवा, किसान, महिलाओं के चहुंमुखी विकास पर केंद्रित यह बजट छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी है मोदी सरकार 3.0 कार्यकाल के आज पेश हुए प्रथम बजट में “अमृतकाल विजन – 2047” की स्पष्ट झलक देखने को मिल रही है।

देश के गरीब, युवा, किसान, महिलाओं के चहुंमुखी विकास पर केंद्रित यह बजट छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी है इस सर्वसमावेशी बजट के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं.”

महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम बताया, आगे कहा, ”बजट में सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री देने की योजना बनाई गई है.

“यह काफी संतुलित बजट है, इसमें केंद्र सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो पैसा खर्च कर रही है, उससे बहुत अच्छी डिमांड बढ़ेगी। साथ ही जो 2 करोड़ घर बनाने की बात हो रही है, उसमें लगभग 150 से 200 ट्रेड घर बनाने के लिए एक साथ बाजार में डिमांड आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *