दुनिया के दिग्गज कारोबारियों में शुमार मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. इस भव्य आयोजन की प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत 29 फरवरी से हो चुकी है. अनंत-राधिका को नई जिंदगी की शुरुआत की बधाई देने के लिए देश-विदेश के मेहमान जामनगर पहुंच चुके हैं. हालांकि, दोनों की शादी 12 जुलाई को होगी. इस प्री-वेडिंग बैश और कपल की शादी 2024 का सबसे बड़ा इवेंट होने जा रहा है.
गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ. इस जश्न में देश-दुनिया की बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया. खास मेहमानों में आकर्षण का केंद्र रहे तीनो खान जिनकी ज़बरदस्त परफोर्मेस ने तहलका मचा दिया जो की कम ही एक मंच पर नज़र आते हैं
इस उत्सव में परोसे गए व्यंजनों ने देशी-विदेशी मेहमानों को भारतीय संस्कृति और मेहमान नवाजी से भी परिचित कराया. मेहमानों के लिए जामनगर में मिली दावत यादगार हो इसके लिए मुंह में घुल जाने वाली मिठाइयां और ऐसे डेजर्ट सर्व किए गए जो बेहद खास थे. भारत की खान-पान की की परम्परा को विदेशी मेहमानों ने भी बहुत पसंद किया.