ताबड़तोड़ चुनावी जनसंपर्क के बाद भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से की मुलाकात…

Spread the love

चुनावी रणनीति पर चर्चा के साथ cm बघेल ने राहुल को दिया बेटे की शादी का न्योता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर कई अहम विषयों पर चर्चा की। साथ ही मुख्यमंत्री ने बेटे के विवाह का आमंत्रण दिया।जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल UP के चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की कई फ़्लैगशिप योजनाओं को लागू करने पर बात हुई। वहीं चुनावी राज्यों के घोषणापत्र में लागू करने पर दोनों के बीच विस्तार चर्चा हुई।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, चुनावी दौर में छत्तीसगढ़ मॉडल को कांग्रेस अपने दूसरे शासित राज्यों में भी अपना सकती है।

चुनावी रणनीति पर चर्चा के साथ बघेल ने राहुल को दिया बेटे की शादी का न्योता दिया ,जिस पर राहुल ने विवाह समारोह में आने की हामी भर दी है।

मुख्यमंत्री ने कोरोना प्रतिबंधों के साथ मैदानी चुनाव प्रचार और वर्चुअल चुनावी तौर-तरीकों पर अनुभवों के आधार पर बात अपनी रखी। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान बघेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में संगठन की रणनीति और लोगों के रुझान आदि के संकेतों पर चर्चा की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के हालात और मुद्दों की बात भी हुई। cm बघेल ने अपनी ओर से इस सम्बंध में भी अपनी बात रखी। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में लागू कई योजनाओं को पार्टी द्वारा चुनावी राज्यों में भी घोषणा पत्र में शामिल करने की संभावना है। बघेल सरकार ने सस्ती दवा, गोधन न्याय योजना, किसानों को राहत देने संबंधी कई योजनाएं शुरू की हैं। । इसलिए इस दौरान उन्होने चुनावी दौरे से संबन्धित फीडबैक भी दिया। वहीं छत्तीसगढ़ की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर चर्चा की। साथ कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को शाम 6:30 केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है।

गौरतलब है कि बघेल सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक मजबूती के लिए नई दिशा में कामकाज किया। स्वरोजगार और आजीविका संबंधी गतिविधियों पर फोकस किया। किसानों की जेब में पैसे डालने का राहुल गांधी द्वारा किया गया वादा भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के जरिए पूरा किया गया है, छत्तीसगढ़ सरकार ने महंगी ब्रांडेड दवाओं की जगह सस्ती जेनेरिक दवाओं की मेडिकल स्टोर खोले हैं। इनमें में जेनेरिक दवाएं 50 से 70 फीसदी सस्ते दामों पर मिल रही है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में अब तक 105 मेडिकल स्टोर्स खोले जा चुके हैं। पार्टी का मानना है कि कोविड महामारी के बाद अब आम लोगों के बीच जागरूकता बढ़ी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *