नायक उस व्यक्ति को कहते हैं जो दूसरों के लिये, विशेषतः विपत्ति के समय, कुछ असामान्य कार्य कर दिखाये
कुछ ऐसा ही वाक्य राजनितिक गलियारे से निकल कर सामने आई है, वोह भी कुछ अनोखे से फ़िल्मी अंदाज़ में दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच अभी से सियासी जंग शुरू हो गयी है। वार-पलटवार के बीच मंगलवार को इस समाजीक सियासत का एक नया रंग रूप देखने को मिला।
दरअसल, पूर्वी दिल्ली के AAP पार्षद हसीब उल हसन ने शास्त्री पार्क में सीवेज के ओवरफ्लो होने वाले नाले में छलांग लगा दी और उसकी साफ-सफाई करने लगे।
इसके बाद लोगों ने हसीब उल हसन को दूध से नहलाया।
हसीब उल हसन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में पब्लिक पार्षद को दूध से नहला रही है। हसीब उल हसन का यह वीडियो देख लोग उन्हें फिल्म नायक का अनिल कपूर बता रहे हैं। उस फिल्म में भी अनिल कपूर जब कीचड़ में गिर जाते हैं तो लोग उन्हें दूध से नहलाते हैं।
हम आपको बता दें कि, वायरल वीडियो में लोग दूध से हासिब अल हसन को नहला रहे हैं और जोर-जोर से नारेबाजी भी कर रहे हैं। लोगों ने हसन के लिए जिंदाबाद रहे जैसे नारे लगाए। उन्होंने मग्गे और बाल्टी में दूध भरकर हासिब अल हसन को नहलाया। इस दौरान हसीब उल हसन के चारों ओर लोगों का जमावड़ा दिख रहा है । वहीं इस दौरान AAP कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान आप पार्षद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह नाला कितने समय से ओवरफ्लो हो रहा है, लेकिन अधिकारी इसकी सुनवाई कोई नहीं करते। अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने पर भाजपा पार्षद और स्थानीय विधायक ने मदद नहीं की। इसलिए उन्होंने आज नाले खुद कूदकर इसे साफ करने का सोचा। स्थानीय विधायक अनिल कुमार बाजपेयी हैं, जो भाजपा के सदस्य हैं।
बात बेशक फ़िल्मी या राजनीति से शराबोर हो लेकिन ये तय है की जीवन में सहायता या मदद का बेहद महत्वपूर्ण स्थान होता है, वोह कभी भी, किसी के लिए भी हो सकती है, अपने आप में परिपूर्ण है । वर्तमान में उपभोक्तावादी संस्कृति ने लोगों के विचारों और उनके कार्य-व्यवहार में बदलाव लाने का काम किया है। सेवा भाव ही मनुष्य की सही पहचान बनाती है और उसकी मेहनत चमकाती है। जिसका जीता जगता उदाहरण है, पब्लिक पार्षद हसीब उल हसन का यह वीडियो जो सेवा भाव और एहसास को दर्शाता है।