मौके पर जांच करती पुलिस, फोरेंसिक व डाग स्क्वाड की टीम
अंतागढ़ : बीती रात मद्रासीपारा स्थित बस्तर ढाबा में कार्यरत युवक की हत्या हो गई है। हत्या वहीं पर ही कार्यरत अन्य युवक के द्वारा करने बात निकल आ रही है। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है । पुलिस जांच मे जुटी हुई है कांकेर से फोरेंसिक विभाग एवं डाग स्क्वाड की टीम भी मौके पर मौजूद है। वहीं मृतक जो कि ढाबा में वेटर का कार्य करता था नाम निरज मंडल निवासी चिखलाकसा दल्ली राजहरा तथा संदेही युवक का नाम प्रसनजीत चक्रवर्ती ग्राम पीवी – 98 दया नगर बताया जा रहा है ये भी ढाबा में वेटर का ही कार्य करता था । हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन जो बात निकल के आ रही है उसके अनुसार रात्री में एक साथ नशापान करने के पश्चात आपस में विवाद होने पर हत्या होना बताया जा रहा है । चूंकि मृतक के पीछे गर्दन पर गहरी चोंट का निशान है अतः प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही लग रहा है हत्या कैसे और किससे हुआ है इसकी विस्तृत जानकारी पुलिस तहकीकात के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस कार्यवाही जारी है मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद है।