इसके पूर्व, पिछले दिन कक्षा – 5,6,7 एवं 8 की छात्राओं की माताओं के लिए ‘बच्चियों की व्यक्तिगत स्वच्छता तथा आरोग्य‘ विषय पर श्रीमती मंजरी जोशी ने मार्गदर्शन किया।उसके बाद प्रश्नोत्तर – सत्र में महिलाओं ने अपनी जिज्ञासा और शंका का समाधान किया।शर्म और संकोच के कारण कई जरूरी अनकहे और अनसुने विषयों पर भी खुलकर चर्चा हुई।