रायपुर, 17 मई 2024/ अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के निर्माण हेतु दिनांक 17 मई को मंत्रालय के मुख्य सभागार में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में छत्तीसगढ़ शासन से समस्त विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए।
इस कार्यशाला की अध्यक्षता श्री रितेश कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग ने किया।
छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के सतत मॉनिटरिंग हेतु छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी (CHiPS), अटल मॉनिटरिंग पोर्टल को विकसित कर रही है। इसी कड़ी में CHiPS एवं ट्रांसफॉर्म रुरल इंडिया (TRI) के बीच सम्पादित अनुबंध के माध्यम से विश्व के मशहूर डिजाइन फर्म, LEAP द्वारा भी सहयोग प्रदाय किया जा रहा है।
अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के विकास हेतु दिनांक 17 मई 2024 को मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के मुख्य सभागार में छत्तीसगढ़ शासन से समस्त विभाग के अधिकारियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
उक्त कार्यशाला में मशहूर डिजाइन फर्म, LEAP Design, United States के CEO डॉo आंद्रे नोगुएरिया उनके साथी समीर तेंडुलकर एवं TRI के असोशीएट डायरेक्टर, श्री श्रीष कल्याणी ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित किया।
डॉo आंद्रे नोगुएरिया के द्वारा मॉनिटरिंग डैशबोर्ड के पृष्ठभूमि, उदेश्य एवं रूपरेखा के बारे उद्धाहरण सहित अवगत कराया गया। LEAP Design के सलाहकार, श्री समीर तेंडुलकर के द्वारा कार्यशाला में समूह गतिविधियों के माध्यम से Key Performance Indicator (KPI) को सूचीबद्ध करने के प्रणाली एवं उपयोगिता के बारे में प्रकाश डाला गया।
उपस्थिति अधिकारियों की सक्रीय भागीदारी रही साथ ही समूह प्रक्रिया पूर्ण कर प्रस्तुतीकरण भी दिए। CHiPS की सीनियर प्रोग्रामर, सुश्री तृप्ति भट्टर ने बताया कि- डैशबोर्ड का निर्माण, कैसे राज्य मे सूचना व्यवस्था को सशक्त एवं समग्र कल्याण में सहायक हो सकता है? वरिष्ठ राज्य प्रबंधक, श्री राजीव कुमार त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम के सफलता हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को अंतरक्षेत्रीय प्रबंध करने का सुझाव दिया तथा सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी निर्देशिका, आवश्यक रिपोर्टिंग प्रारूपों से सबको अवगत कराया गया। एसोसिएट डायरेक्टर, TRI सुश्री नीरजा कुद्रीमोती के साथ सिनीअर प्रैक्टिशनर, श्री प्रशान्त द्वारा पोर्टल के विकास में सतत सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वाशन दिया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में डैशबोर्ड के उद्देश्य अनुसार संकेतकों के सूचीबद्ध करने और सबके समक्ष साझा करने वाले तीन समूहों को सम्मानित किया गया तथा अंत में अतिथियों को मोमेंटो प्रदाय कर CHiPS से सुश्री स्वाति ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यशाला के समापन की घोषणा की ।