नया रायपुर सेक्टर 27 में मतदाता जागरूकता हेतु SVEEP संध्या संपन्न

Spread the love

रायपुर 27 अप्रैल2024/ कलेक्टर एवम् ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (SVEEP) के तहत नया रायपुर सेक्टर 27 में SVEEP संध्या आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के शुरुवात में जंगल सफारी के संचालक श्री धम्मशील गणवीर ने मतदान हेतु उपस्थित नागरिक जनों को संबोधित कर मताधिकार के लिए जागरूक किया तत्पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी एवम् कलेक्टर, डॉ गौरव कुमार सिंह, विशेष अतिथि SVEEP नोडल एवम् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री विश्वदीप, प्रमुख अतिथि CSP – आजाद चौक, श्री अमन झां तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), श्री पुष्पेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

अंत में उपस्थित अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया तथा उपस्थित लोगों ने शत प्रतिशत मतदान करने और पड़ोसियों को भी जागरूक करने का निर्णय लिया।

आयोजक दल में ग्राम पंचायत – नवा गांव खपरी, भू संरक्षणम संस्थान, अटल नगर फुटबाल क्लब, आदर्श जन कल्याण समिति, फाउंडेशन फुटबाल एकेडमी, नवा रायपुर योग दल, अटल बिहारी बाजपेई क्रिकेट एकेडमी, NUEST, अटल संस्कार पब्लिक स्कूल आदि संस्थाओं ने अग्रणी भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में श्रीमती बलवंत कौर बल, श्री राजीव कुमार त्रिपाठी, डॉ वर प्रसाद कोला, श्री कृष्ण कुमार तिवारी, श्री बाबूलाल साहू, श्री सी के खत्री, श्री सी एल जैन, श्री कुलवीर सिंह राणा, श्री उज्ज्वल कुमार, श्री नागनाथ लोहार, श्री अमित कुमार, श्री शिवम सिंह, श्री आलोक जयसवाल, श्री अनुज दीक्षित, श्री राहुल कुमार, श्री संतोष कुमार, श्री योग मिश्रा, श्री आर एस चौकसे आदि उपस्थित रहे।

मिली जानकारी के अनुसार नागरिक जनों को संबोधित कर मताधिकार के लिए जागरूक किया तत्पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसका विवरण इस प्रकार है।

1) सर्वप्रथम रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 12 टीमों ने भाग लिया, जिसके विजेता इस प्रकार हैं:-
प्रथम – श्रीजना
द्वितीय – आकांक्षा
तृतीय – नीलिमा

2) 8 वर्ष तक के बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता, जिसके विजेता इस प्रकार हैं:-
प्रथम – रौनक राजवाड़े
द्वितीय – लिनेश भंडारी
तृतीय – मयंक भंडारी

3)8 वर्ष से बड़े बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता, जिसके विजेता इस प्रकार हैं:-
प्रथम – चिरंजीव साहू
द्वितीय – तेजाश्व साहू
तृतीय – उमंग जैन

4) 10 वर्ष तक के बच्चों की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, जिसके विजेता इस प्रकार हैं:-
प्रथम – हर्ष
द्वितीय – विधान अग्रवाल
तृतीय – आदित्य

5) महिलाओं के लिए आयोजित कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार हैं:-
प्रथम – माधुरी जायसवाल
द्वितीय – सुजाता दास

6) नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार हैं:-
प्रथम – योगिता कंवर
द्वितीय – अमित नेताम
तृतीय – सृजन परिहार

7) नवा रायपुर योग दल द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित बहुत ही रोचक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

8) डॉ गौरव कुमार सिंह द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को शपथ दिलवाया साथ ही मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में हुए सुधार पर प्रकाश डाला।

9) फाउंडेशन फुटबाल एकेडमी (FFA) और इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट IHM) की टीम के मध्य फुटबॉल मैच खेला गया, जिसमें FFA ने 2- 1 से मैच को जीत लिया।

10) अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी एवम् कलेक्टर, डॉ गौरव कुमार सिंह ने बैटिंग करते हुए SVEEP क्रिकेट की शुरुवात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *