चटाई से बनाई अनोखी ड्रेस, लड़के की कैटवॉक देखकर लोगों को ‘उर्फी’ की याद आ गई

Spread the love

एक शख्स ने फैशन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हुए जमीन पर बिछाने वाली चटाई से आइकोनिक ड्रेसेस बना डालीं। उन्हें पहनकर रैंप वॉक करने वाला उसका वीडियो इंटरनेट पर फैशन और स्टाइलिंग को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त एक्सपेरिमेंट चल रहा है। इसमें आपको परिधान के रूप में कपड़ों के अलावा ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिल जाएंगी, जिन पर यकीन करना मुश्किल है।

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स को चटाई के ड्रेस को पहनकर बड़े ही स्टाइल से वॉक करते हुए देखा जा सकता है।

अगर आपको लोगों को लगता है कि अतरंगी फैशन की दुनिया में उर्फी केवल फेमस है तो ये आपकी गलतफहमी है आपको जानकार हैरानी होगी कि इन दिनों एक लड़का अपने क्रिएटिव माइंड की बदौलत सोशल मीडिया में दिनों दिन खूब फेमस हो रहा है, जरा एक नज़र डालिए इस शख्स के हाथों की बनाई चटाई के ड्रेस पर

चटाई को बना डाला फैशन मटेरियल

इस वीडियो को फैशन के शौकीन और इंस्टाग्रामर थारुण नायक नामक युवक ने शेयर किया है। युवक के हैंडल पर और भी कई तरह के एक्सपेरिमेंटल ड्रेस के वीडियोज मौजूद हैं। इस वीडियो की शुरुआत में वह अपने हाथ में एक बड़ी चटाई पकड़े हुए है और कैमरे के सामने उसे फैलाकर दिखाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *