आकाशवाणी की अनाउंसर दीपा मेश्राम को मिला नव सृजन मंच छत्तीसगढ़ की ओर से “महतारी सम्मान 2024” 12 मार्च मंगलवार को छत्तीसगढ़ की विविध क्षेत्रों में कार्य कर एक मुकाम प्राप्त करने वाली 40 महिलाओ और 12 स्वसहायता समूहों का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रुपिया, माला, मोहरी से सम्मान किया गया।