अनंत-राधिका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, जानें- गुजरात-बंगाल की मिठाइयों के अलावा और क्या क्या रहा खास

Spread the love

दुनिया के दिग्गज कारोबारियों में शुमार मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. इस भव्य आयोजन की प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत 29 फरवरी से हो चुकी है. अनंत-राधिका को नई जिंदगी की शुरुआत की बधाई देने के लिए देश-विदेश के मेहमान जामनगर पहुंच चुके हैं. हालांकि, दोनों की शादी 12 जुलाई को होगी. इस प्री-वेडिंग बैश और कपल की शादी 2024 का सबसे बड़ा इवेंट होने जा रहा है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी 12 जुलाई को

गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ. इस जश्न में देश-दुनिया की बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया. खास मेहमानों में आकर्षण का केंद्र रहे तीनो खान जिनकी ज़बरदस्त परफोर्मेस ने तहलका मचा दिया जो की कम ही एक मंच पर नज़र आते हैं

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन ने न सिर्फ दुनिया भर का ध्यान खींचा बल्कि मेहमानों की लिस्ट, परफॉर्म करने वाले कलाकारों से लेकर अंबानी परिवार के परिधानों तक की चर्चा भी सोशल मीडिया पर हो रही है.

इस उत्सव में परोसे गए व्यंजनों ने देशी-विदेशी मेहमानों को भारतीय संस्कृति और मेहमान नवाजी से भी परिचित कराया. मेहमानों के लिए जामनगर में मिली दावत यादगार हो इसके लिए मुंह में घुल जाने वाली मिठाइयां और ऐसे डेजर्ट सर्व किए गए जो बेहद खास थे. भारत की खान-पान की की परम्परा को विदेशी मेहमानों ने भी बहुत पसंद किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *