फाइनल के दबाव में दब गई टीम इन्डिया Rohit Sharma on World Cup 2023 Defeat

Spread the love

’20-30 रन और होते तो…’, वर्ल्ड कप फाइनल हारकर छलका कप्तान रोहित शर्मा का दर्द, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद बेहद दुखी नजर आए. उन्होंने कहा मैच का र‍िजल्ट टीम के पक्ष में नहीं गया, लेकिन उन्हें अपने ख‍िलाड़‍ियों पर गर्व है. रोहित और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चेहरे के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के चेहरों पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी चूकने की निराशा साफ नजर आई.

रोहित और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चेहरे के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के चेहरों पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी चूकने की निराशा साफ नजर आई.

रोहित ने मैच के बाद बताया कि टीम इंडिया से आख‍िर बताया कहां चूक हुई. मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘‘ मैच का र‍िजल्ट भले ही उनके पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा, मुझे टीम पर गर्व है.’’
उन्होंने यह भी बताया कि आख‍िर टीम इंडिया से चूक कहां हुई.मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘‘ मैच का र‍िजल्ट भले ही उनके पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा, मुझे टीम पर गर्व है.’’

अहमदाबाद में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 240 रन के स्कोर पर सिमट गई. इस लक्ष्य इस बचाव करना मुश्क‍िल था. रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘ पर ईमानदारी से… कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता, जब केएल राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय लग रहा था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक… पहुंच जायेंगे, पर हमने लगातार विकेट गंवा दिये.’’

रोहित ने आस्ट्रेलिया के छठी बार चैम्पियन बनने पर कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी पार्टनरश‍िप की. 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि… शुरुआती विकेट हमारे गेंदबाज झटकें, लेकिन श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया. ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *