लपटों में झुलसे लोग हैदराबाद में आग में छह लोगों की मौत हो गई. नेमपल्ली इलाके में ये आग लगी. सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर ये आग लगी थी. रिहायशी इलाके में केमिकल रखा था. इसकी वजह से भीषण आग लग गई. एक कार में रिपेयर के दौरान चिंगारी उठी और आग ने भयानक रूप ले लिया.