संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने शुक्रवार को जॉर्डन की तरफ़ से पेश इसराइल और हमास के बीच मानवीय आधार पर तुरंत संघर्ष विराम लागू करने के प्रस्ताव को बहुमत से स्वीकार कर लिया. हालांकि संयुक्त राष्ट्र में इस प्रस्ताव पर मतदान के दौरान भारत अनुपस्थित रहा.
भारत के अलावा इस प्रस्ताव पर मतदान के दौरान ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, डेनमार्क, इथियोपिया, जर्मनी, ग्रीस, इराक़, इटली, जापान, नीदरलैंड्स, ट्यूनीशिया, यूक्रेन और ब्रिटेन समेत 45 देश अनुपस्थित रहे.
ग़ज़ा में मानवीय आधार पर संघर्ष विराम के समर्थन में म्यांमार, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और चीन समेत भारत के सभी पड़ोसी देशों ने वोट किया. फ्रांस ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है.
अमेरिका एकमात्र बड़ा और प्रभावशाली देश है जो इस प्रस्ताव पर मतदान के दौरान इसराइल के समर्थन में रहा.