Kanpur News: पुलिस सूत्रों के मुताबिक कारोबारी के 16 वर्षीय बेटे कुशाग्र की लाश उसकी ट्यूशन टीचर रचिता के घर के स्टोर रूम से बरामद हुई है. कुशाग्र की गला घोंटकर हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि रचिता का बॉयफ्रेंड प्रभात है. दरअसल, प्रभात को शक था कि कुशाग्र का रचिता से अफेयर चल रहा है.
कानपुर में 10वीं के छात्र कुशाग्र की हत्या की पूरी कहानी
कानपुर में एक कारोबारी के बेटे की हत्या से हड़कंप मच गया. मृतक कुशाग्र 10वीं का छात्र था. वह सोमवार की शाम अपनी स्कूटी से ट्यूशन के लिए घर से निकला था मगर देर रात तक वापस नहीं लौटा. ऐसे में घरवालों की चिंता हुई. इसी बीच एक अजनबी कारोबारी के घर पर 30 लाख रुपये फिरौती का पर्चा फेंककर फरार हो गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कारोबारी के 16 वर्षीय बेटे कुशाग्र की लाश उसकी ट्यूशन टीचर रचिता के फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित घर के स्टोर रूम से बरामद हुई है. कुशाग्र की गला घोंटकर हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि रचिता का बॉयफ्रेंड प्रभात है. दरअसल, प्रभात को शक था कि कुशाग्र का रचिता से अफेयर चल रहा है. इसी के चलते उसने पूरी प्लानिंग के तहत कुशाग्र का मर्डर कर दिया. इस क्राइम में रचिता और प्रभात का दोस्त आर्यन भी भागीदार है.