परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चढ़ा की उदयपुर में शादी की शहनाइयां बजाना शुरू हो गई है. परिणीति चोपड़ा और राघव चढ़ा दोनो साथ में सुबह उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे.
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चढ़ा की उदयपुर में शादी की शहनाइयां बजाना शुरू हो गई है. परिणीति चोपड़ा और राघव चढ़ा दोनो साथ में सुबह उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे और इनके साथ ही अन्य मेहमान भी आ गए हैं. यहां से सभी होटल लीला और लेक पैलेस पहुंचे.कल शाम तक मेहमानों के आने का सिलसिला चलता रहेगा. वहीं शादी को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. एहतियात के रूप में राजस्थान पुलिस तो तैनात है ही साथ में प्राइवेट गार्ड में लगाए गए हैं. शादी के कार्यक्रम 23 सितंबर यानी कल से शुरू हो जाएंगे लेकिन आज शुक्रवार (22 सितंबर) को दोनों परिवार का लीला होटल में फैमिली डिनर होगा.
चार मुख्यमंत्री और फिल्म सितारों के आने की संभावनायह शादी बॉलीवुड और राजनीति का जोड़ है, इसी कारण दोनों ही तरफ से काफी मेहमान आने की पूरी संभावना जताई जा रही है. अब तक यह सामने आया है कि चार मुख्यमंत्री शादी में शामिल होने आएंगे जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है. इसके अलावा भी अन्य फिल्म सितारे हैं जो शादी में आएंगे.