कल से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुरु हो रहा है G20 शिखर सम्मेलन

Spread the love

देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में G 20 देशों के शिखर सम्मलेन के आयोजन के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है भारत मंडपम . इसमें भाग लेने वाले 19 देशों के अलावा यूरोपियन यूनियन शामिल है . पहले इसमें भाग लेने वाले सदस्य बहुत कम देश थे.ग्लोबल इकॉनमी के विकास में , और सदस्य देशों के एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने के लिहाज़ से ये समारोह बेहद महत्वपूर्ण है .

इसकी शुरुआत हुई थी 26 सितम्बर 1999 को . वर्तमान शिखर सम्मलेन के पदेन अध्यक्ष हैं भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी

2021 में ये सम्मलेन इटली में हुआ था . 2022 का शिखर सम्मलेन इंडोनेशिया के बाली में और वर्तमान , 2023 का भारत की राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में हो रहा है . G 20 देशों का 2024 का शिखर सम्मलेन ब्राज़ील में होगा . शुक्रवार की संध्या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उनसे आपसी हितों से जुड़े कई महतवपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की . इस शिखर सम्मलेन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर व्लादिमीरोविच पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भाग नहीं ले रहे हैं

G20 की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 18वें G20 शिखर सम्मेलन का विषय है ” वसुधैव कुटुंबकम ” जो भारतीय उपनिषद से लिया गया है . संस्कृत भाषा के इस वाक्य का भावार्थ है , “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” ।
वर्तमान में, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन , रूस, चीन, फ्रांस, जापान, भारत, ऑस्ट्रेलिया, इटली और मैक्सिको सहित अर्जेंटीना, , ब्राजील, कनाडा, इंडोनेशिया, , सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की और यूरोपियन यूनियन G-20 के सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *