साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स पर सफला पर धमाल मचा दिया है।
16वें दिन की इतने करोड़ तीसरे शुक्रवार को भारत में सभी भाषाओं में लगभग ₹2.5 करोड़ की कमाई की। नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित जेलर में रजनीकांत ने पुलिस अधिकारी टाइगर मुथुवेल पांडियन की भूमिका निभाई है। तमिल फिल्म को हिंदी, कन्नड़ और तेलुगु में डब किया गया है और यह 10 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ की गई थी। इसने शुक्रवार को 2.50 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 301.30 करोड़ हो गया है। हालांकि, इसने दुनियाभर में 523 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी के साथ ही रजनीकांत की जेलर साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है।
गदर 2 और ओएमजी 2 से आगे चल रही जेलरजेलर सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से आगे चल रही है. गदर 2 ने वर्ल्डवाइड 555 करोड़ के करीब कारोबार किया है। अब रजनीकांत की ये फिल्म 600 करोड़ के आंकड़ों से कुछ कदम ही दूर है। बता दें, जेलर में रजनीकांत के अलावा विनायकन, राम्या कृष्णन, वसंत रवि और तमन्ना भाटिया भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता शिव राजकुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ भी दिखाई दे रहे हैं।