स्वतंत्रता दिवस: महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने बालोद में किया ध्वजारोहण

Spread the love

गरिमामय रूप से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

रायपुर, 15 अगस्त 2023/ देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस बालोद जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया।

जिला मुख्यालय के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में आज महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन भी किया।

मुख्य अतिथि श्रीमती भेंड़िया ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और हर्षोल्लास के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे भी आसमान में छोंड़े। उन्होंने जिले के शहीद जवानों के 36 परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने जिला स्तर पर कर्तव्यों का श्रेष्ठ निर्वहन करने वाले विभिन्न विभागों के 76 अधिकारी-कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

समारोह में जवानों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट के साथ हर्ष फायर किया गया। स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *