इग्नू में जुलाई २०२३ सत्र के लिए ओडीएल / ऑनलाईन मोड में नए प्रवेश (Fresh Admission)और पुनः पंजीकरण(Re-Registration) की तिथि २1अगस्त २०२३ तक बढ़ाई गई।

Spread the love

नामांकन के लिए स्नात्तक स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा एवं छः माह के सार्टिफिकेट कार्यक्रम भी उपलब्ध है।
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए कुछ कार्यक्रम में शुल्क छूट का प्रावधान है।


साथ ही साथ जुलाई सत्र के लिए द्वितीय , तृतीय वर्ष एवं सेमेस्टर आधारित कार्यक्रम की तिथि भी २1अगस्त २०२३ तक बढ़ गई है।
प्रवेश ऑनलाईन लिंक : https://ignouadmission.samarth.edu.in/
री – रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन लिंक : https://onlinerr.ignou.ac.in/
ज्ञात हो कि इससे पूर्व पंजीयन की तिथि 10 अगस्त , २०२३ तक निर्धारित था।
अधिक जानकारी के लिए इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र रायपुर , कचना में संपर्क कर सकते हैं।
जुलाई २०२३ सत्र में नामांकन लेने हेतु इग्नू वेबसाईट पर विजिट करें। www.ignou .ac.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *