सूरजपुर कलेक्टर ने सौंपा निगिता को पांच लाख रूपए का चेक
छत्तीसगढ़ की बेटी निगिता यादव दुबई में आयोजित किक बॉक्सिंग अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएगी अपनी प्रतिभा मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दी शुभकामनाएं
रायपुर, 03 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर जिले की किक बॉक्सर सुश्री निगिता यादव को दुबई में आयोजित किक बॉक्सिंग अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए स्वेच्छानुदान मद से 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सुश्री निगिता को उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर देश-प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। निगिता यादव ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को आर्थिक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।