कलेक्टर के हाथों पुरस्कृत हुए जी.एन.ए. महाविद्यालय के स्वयंसेवक..

Spread the love

जिला स्तरीय 13वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन शासकीय दाऊ कल्याण सिंह महाविद्यालय, बलौदा बाजार में 25 जनवरी 2023 को किया गया। इस दिन युवाओं को लोकतंत्र एवं निर्वाचन की प्रक्रिया से अवगत कराने और वोटर कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया जाता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता रैली निकालकर किया गया, जिसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके पश्चात गायन, रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा से स्वीप नोडल अधिकारी श्री मनीष कुमार सरवैया के साथ 6 छात्र- छात्राओं ने भागीदारी सुनिश्चित की।

कैंपस एम्बेसडर सुगम निषाद और निधि यदु कलेक्टर महोदय से प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए। इनके अलावा रंगोली प्रतियोगिता में कुमारी अनुभा मनहरे बी ए प्रथम वर्ष एवं कुमारी पेजल ध्रुव बीकॉम द्वितीय वर्ष ने गायन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और कलेक्टर महोदय के हाथों प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।

कार्यक्रम में कुमारी स्वाति यदु और कोमल प्रसाद ने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की

उपरोक्त उपलब्धि अर्जित करने पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रीमती विनोद शर्मा ने भाग लेने वाले और पुरस्कार जीतने वाले स्वयंसेवकों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *