मोबाईल की 5जी तकनीक से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत कई क्षेत्रों में खुलेंगे विकास के नए अवसर..

Spread the love

talkwithshirin_cm भूपेश बघेल ने जियो ट्रू 5जी लॉन्च की रायपुर, दुर्ग और भिलाई में जियो टू 5जी शुरू किया

रायपुर 14 जनवरी 2023 को cm बघेल ने अपने निवास कार्यालय में शनिवार की शाम एक कार्यक्रम में जियो ट्रू 5जी सेवा की शुरुआत की। इस लॉन्च के साथ छत्तीसगढ़ के 3 शहरों राजधानी रायपुर, दुर्ग और भिलाई में जियो ट्रू 5जी सेवाएं शुरू हो गई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिओ ट्रू 5G प्रारंभ करते हुए बड़ी खुशी हो रही है

5जी सेवा लॉन्च होने से ई-गवर्नेस, कृषि, उर्जा, शिक्षा, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स, स्वास्थ्य, लोक आधारित टूरिज्म, स्वयं सहायता समूहों का सशक्तिकरण, आईटी और एसएमई कारोबार जैसे क्षेत्रों में विकास के नए अवसर खुलेंगे। उन्होंने कहा कि आजकल टेक्नोलॉजी का जमाना है, टेक्नोलॉजी से जो दूर रहता है वह पिछड़ जाता है । कोरोना काल में सभी ने टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया । उस समय हम सभी ने ऑनलाइन मीटिंग की । सभी समीक्षाएं ऑनलाइन हुईं, बच्चों ने पढ़ाई ऑनलाइन की, ये सभी बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के कारण ही संभव हुआ।

मोबाईल क्षेत्र 5जी के उपयोग से मरीजों को गोल्डन पीरियड में बहुत मदद मिलेगी

हम सभी आज इंटरनेट का प्रयोग करते हैं और इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। आधुनिक युग के युवा बहुत फास्ट है जो तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं, बढ़ती हुई एवं बदलती हुई टेक्नोलॉजी से हम सबको जुड़ना चाहिए। । कृषि, स्वास्थ्य , शिक्षा एवं विभिन्न क्षेत्रों में 5G का बहुत उपयोगी होगी। कार्यक्रम में विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *