रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन मे 2 दिवसीय संभाग स्तरीय युवा महोत्सव एवं छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल प्रतियोगता का शुभारंभ मंगलवार को प्रातः 11 बजे नेताजी सुभाष स्टेडियम रायपुर में किया गया। संभागस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता में 14 खेलों को सम्मिलित किया गया है।
समारोह मे 8 खेल दलीय एवं 8 व्यक्तिगत खेल है। इन खेलों में पुरुष एवं महिला वर्ग में 18 वर्ष से कम, 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हुए है। ओलंपिक का शुभारंभ रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने किया। इस मौक़े पर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, जिला खेल अधिकारी प्रवेश जोशी समेत बड़ी संख्या मे अन्य जनप्रतिनिधि व खिलाड़ी मौजूद रहे।
समारोह को ध्यान मे रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभागियों एवं कोच के लिए आवास, भोजन सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजन हेतु पुख्ता व्यवस्था किया गया है।