कलेक्टर ने धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति प्रदान करने एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किया सघन दौरा कलेक्टर ने मानपुर विकासखंड के ग्राम दोर्डे, मशियापारा, हुरेली के स्कूल, आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण ग्रामीणों से शिक्षा, स्वास्थ्य, सुपोषण के संबंध में ली जानकारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन हुरेली के जर्जर भवन के लिए नए भवन निर्माण हेतु प्राक्कलन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश दिए
पीडब्ल्यूडी विभाग को 3 पुलिया के प्राक्कलन तैयारी कर प्रस्तुत करने के दिए निर्देश विकास कार्यों का जायजा लेने मानपुर विकासखंड के सुदूरवनांचल अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामों में मोटरसाइकिल से पहुंचे। कलेक्टर ने अधोसंरचना, रोड कनेक्टिविट, स्वास्थ्य, पेयजल, खाद्य, बिजली जैसी महत्वपूर्ण आवश्यकताओं के मद्देनजर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा किया। इन क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति प्रदान करने एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।